आबकारी विभाग उत्तर प्रदेश 2019-2020|यूपी आबकारी विभाग लॉटरी 2019-20|उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग लॉटरी 2019-20|यूपी शराब ठेका ऑनलाइन|उत्तर प्रदेश शराब आबकारी नीति 2019-20|नई आबकारी नीति उत्तर प्रदेश 2019 2020|उत्तर प्रदेश आबकारी नीति 2019/2020|
प्यारे दोस्तों जैसा कि आप हम अपनी इस वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश योजनाओं की जानकारी विस्तार देते हैं| ताकि यूपी के लोग योजनाओं का लाभ उठा सकें उत्तर प्रदेश के प्यारे भाइयों आज हम अपने कि आर्टिकल मैं आपको यूपी न्यू आबकारी विभाग लॉटरी 2019-20 के लिए जो भी व्यक्ति उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग लॉटरी 2019-20 (daru theka form online up) शराब ठेके के ऑनलाइन आवेदन के लिए करना चाहता है हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन आबकारी विभाग उत्तर प्रदेश 2019-2020 (daru theka form online 2019 up) शराब दुकान खोलने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर सकता है| यदि उत्तर प्रदेश व्यक्ति देशी विदेशी, मदिरा, बीयर शॉप ठेका खोलना चाहता है तो इसके लिए उसको पहले यूपी न्यू आबकारी विभाग लॉटरी 2019-20 रजिस्ट्रेशन करवाना होगा|
इस बार साधारण व्यक्ति शराब का ठेका नहीं ले पाएगा| अब इस पर यूपी आबकारी विभाग लॉटरी 2019-20 के तहत ऑनलाइन फॉर्म,पंजीकरण करना होगा| इसके पास हैसियत प्रमाण पत्र होगा वही उत्तर प्रदेश देसी अंग्रेजी बियर शराब ठेका खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है|उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग लॉटरी 2019-20 खोलने के लिए आवेदन 2019-20 शुल्क 15 हजार पर रखा है| इसके तहत आपराधिक छवि के लोग मैं का लाइसेंस नहीं मिल सकेगा| इस बार यूपी शराब ठेका ऑनलाइन लेने के लिए हैसियत प्रमाण पत्र देना जरूरी होगा|
उत्तर प्रदेश शराब आबकारी नीति 2019-20 दुकान खोलने जरूरी कागजात
- नई आबकारी नीति उत्तर प्रदेश 2019 2020 शराब ठेका खोलने के लिए हैसियत प्रमाण पत्र अनिवार्य है|
- आवेदनकर्ता के पास पैन का र्डहोना चाहिए|
- आवेदन करने के लिए आधार कार्ड का होना अनिवार्य है|
- आवेदन करने वाले व्यक्ति की पासपोर्ट साइज फोटो भी होनी चाहिए|
यूपी देशी विदेशी, मदिरा, बीयर शॉप टेंडर ऑनलाइन खोलने के जरूरी सूचना
- उत्तर प्रदेश आबकारी नीति 2019/2020 के तहत शराब का ठेका के लिए प्रोसेसिंग 15000 रुपए रखी इसके साथ आप जीएसटी भी देना होगा|
- शराब की उठान का कोटा 8% दिया गया है|
- देसी शराब की बेसिक लाइसेंस की फीस 225 पेटी से बढ़ाकर 252 प्रति पेटी कर दी गई है|
- वहीं प्रतिफल 226 रुपए प्रति मीटर से घटाकर 252 प्रति मीटर कर दी गई है|
- आबकारी विभाग अगले वित्तीय वर्ष के लिए नए सिरे से अंग्रेजी शराब बियर की संख्या और स्थान भी तय कर दिए हैं|
- आबकारी विभाग ने 14,459 देसी शराब की दुकानें 5650 अंग्रेजी शराब दुकान में 4833 बियर की दुकान और 407 मॉडल चिन्हित की है|
महत्वपूर्ण सूचना-
आबकारी विभाग द्वारा फुटकर आबकारी दुकानों के आवेदकों के हित में यह निर्णय लिया गया है कि ऐसे आवेदकों जिनके लोगिन में-
- 2- जिन आवेदकों को प्रथम चरण में दुकानें आवंटित हुयी हैं, वह अपने पुराने रजिस्ट्रेशन से ही आवेदन कर सकते हैं।
- 3- अन्य आवेदकों को नया रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- 4- कृपया आवेदन करते समय सही सूचना भरें।
- 5- प्रोसेसिंग फीस एवं जी0एस0टी0 का भुगतान आनलाइन किया जायेगा।
- 6- आनलाइन भुगतान होने के पश्चात् धरोहर धनराशि के बैंक ड्राफ्ट की सूचना भरना एवं ड्राफ्ट की प्रति अपलोड करना होगा। यह PDF में 100 kB के अन्तर्गत होनी चाहिये।
- 7- साल्वेंसी आदि की सूचना सही एवं पूर्ण रुप से भरें तथा सही ढ़ग से अपलोड करें। यह PDF में 100 kB के अन्तर्गत होनी चाहिये।
यूपी न्यू आबकारी विभाग लॉटरी 2019-20 के ऑनलाइन आवेदन
- यूपी न्यू आबकारी विभाग लॉटरी 2019-20|देशी विदेशी, मदिरा, बीयर शॉप टेंडर ऑनलाइन फॉर्म के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें|
- इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको इस तरह का एक पेज दिखाई देगा|
- इस वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन पंजीकरण लिंक स्क्रीन पर दिखाई देगा|
- उस लिंक पर क्लिक करिए|
- ऑनलाइन पंजीकरण लिंक क्लिक करते ही ही आपके सामने इस तरह का एक पेज दिखाई देगा
- उसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर डालें|
- उसको भी डालें के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करिए|
- मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी नंबर आ जाएगा|
- ओटीपी नंबर आने के बाद इसमें ओटीपी नंबर भरिए|
- उसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा |
- एप्लीकेशन फॉर्म खोलने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी ध्यानपूर्वक भरिए|
- उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करिए|
- एप्लीकेशन फॉर्म जाने के बाद आपके पास एक कंफर्मेशन आएगी|
- उसके पास एक रेफरेंस नंबर होगा|
रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करते हैं
- यदि एक बार रजिस्टर कर लिया है तो आपको लॉग इन करना होगा बता दें
- जो आप का रजिस्ट्रेशन नंबर मिला होगा वह आपका यूज़रनेम होगा और जो फोन नंबर था वह पासवर्ड होगा|
- जब आप पहली बार लॉगिन करेंगे तो आपसे पूछा जाएगा कि आप अपना पासवर्ड चेंज करना चाहते हो करना चाहते हो तो उसके पास आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी|
- उसके बाद अपनी अपडेट कर सकते हैं सबसे पहले अपडेट प्रोफाइल पर क्लिक करें|
- उस बैंक डिटेल डालें आधार कार्ड पैन कार्ड हैसियत प्रमाण पत्र अपलोड करें|
उत्तर प्रदेश देसी अंग्रेजी बियर दुकान रजिस्ट्रेशन हेल्पलाइन नंबर
संपर्क करें
E-Mail Us Helpdesk: upexcise100[at]gmail[dot]com
Mobile Helpdesk: 9454466043
Read more उत्तर प्रदेश हैसियत प्रमाण पत्र ऑनलाइन
प्यारे दोस्तों उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग लॉटरी 2019-20 शराब ठेके खोलने के ऑनलाइन आवेदन जानकारी किस प्रकार लगी अगर आप इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं| तो हमारे कमेंट बॉक्स पर लिख दीजिए हम उसका उत्तर अवश्य देंगे आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं इससे से आप उत्तर प्रदेश की योजनाओं के साथ अपडेट रहेंगे|
E lottery portal not working.
Apply online option not available here.
आबकारी का Server down है क्या please help me