उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना|ऑनलाइन आवेदन|कन्यादान सामूहिक विवाह योजना|सामूहिक कन्यादान योजना|योगी अनुदान योजना उत्तरप्रदेश|यूपी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना|
उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा राज्य में गरीब लड़कियों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। दरअसल राज्य सरकार अपने खर्च पर सामूहिक विवाह का आयोजन करवाएगी। जो मीडिया रिपोर्टस इस मामले में सामने आई है उसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत ऐसा होगा। इसके अंतर्गत सामूहिक विवाह के आयोजन में सांसद, विधायक व समाज के अन्य प्रतिष्ठित लोग भाग लेंगे। samuhik vivah online form का लाभ अनुसूचित जाति व अन्य जातियों के लोगों को भी मिलेगा।
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना 2019 अनसूचित जाति जनजाति के 30 प्रतिशत लोग अन्य पिछड़ा वर्ग के 35 प्रतिशत लोग, सामान्य वर्ग के 20 प्रतिशत और अल्पसंख्यक वर्ग की 15 प्रतिशत भागीदारी इस तरह के आयोजनों में हो सकेगी। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना 2019 के तहत शादी करने वालों को 35 हजार रूपए और एक स्मार्ट फोन उपहार स्वरूप दिया जाएगा। लोग चाहें तो सामान्य उपहार भी भेंट कर सकेंगे लेकिन इसके लिए उन्हें पूर्व में सूचना देनी होगी।इन आयोजनों के लिए कलेक्टर द्वारा समिति का निर्माण किया जाएगा। जो लोग इसमें भागीदारी करेंगे उन्हें नकदी के ही साथ बर्तन व कपड़े भी दिए जाऐंगे। इसके अलावा समिति टेंट, विवाह संस्कार, पेयजल आदि की व्यवस्था कराएगी।
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना
samuhik vivah online form के अन्तर्गत लाभार्थी को 35 हजार रुपये का अनुदान दिया जाता था वहीं अब सरकार 35 हजार रुपये खर्च करेगी। इसमें बीस हजार कन्या के खाते में दस हजार से कपड़े, बिछिया,पायल,सात बर्तन, एक जोड़ी वस्त्र और स्मार्ट फोन खरीदा जाएगा।पांच हजार रुपये पंडाल आदि आदि के लिए अधिकृत निकायों को दिया जाएगा। हालांकि मिलने वाली राशि को कन्या के खाते में जमा करवा दिया जाएगा। इस तरह के आयोजन में प्रथम चरण में करीब 71 हजार चार सौ लड़कियों का विवाह करवाया जाएगा। यदि समारोह में 5 से अधिक विवाह होते हैं तो फिर इसका आयोजन पंचायत, जिला पंचायत, नगर निगम व नगर पालिका परिषद के स्तर पर होगा।इस तरह के आयोजनों में सांसद और विधायक के अलावा समाज के प्रतिष्ठित लोगों को भी बुलाया जाएगा|
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में लाभ
- samuhik vivah yojana registration में लाभ के लिए पेंशन होल्डर, मसलन विधवा, वृद्धावस्था और विकलांग पेंशन भोगियो को इनकम सर्टिफिकेट नहीं देना होगा तथा अन्य आवेदक/ लाभार्थियों को इनकम सर्टिफिकेट देना होगा |
- samuhik vivah registration form में लाभ के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोगो की वार्षिक आय 46080 होनी चाहिए और शहरी क्षेत्रों में 56460 वार्षिक आय होनी चाहिए |
- योगी की इस विवाह योजना में पात्र गरीबी रेखा वाले वर्ग के परिवारों की बेटियों को बनाया जाएगा |
- samuhik vivah yojana के तहत समिति के ही टेंट विवाह में होंगे|
- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना 2019 से लड़की की शादी में नकदी बर्तन कपड़े भी मिलेंगे |
- UP सामूहिक विवाह योजना 2019 के अंतर्गत विवाह संस्कार के लिए भी व्यवस्था की जाएगी|
- सामूहिक विवाह योजना में पेयजल आदि की व्यवस्था भी कराई जाएगी |
- लड़की के खाते में 35000 में हजार रुपए कन्या के खाते में डालेंगे|
- कन्या को 10000 के कपड़े खरीदने के लिए दिए जाएंगे|
- सामूहिक विवाह योजना up में पायल साथ बर्तन एक जोड़ी वस्त्र और स्मार्टफोन खरीदा जाएगा 5000 पंडाल आदि के लिए सहायता राशि दी जाएगी|
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए पात्रता
- सामूहिक विवाह रजिस्ट्रेशन up में आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए|
- samuhik vivah registration 2019 up कन्या की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए और शादी के लिए उम्र 21 वर्ष हो|
- आवेदनकर्ता की गरीबी रेखा से नीचे होनी चाहिए आर्थिक वार्षिक आय 46080 ग्रामीण क्षेत्रों के लिए और शहरी क्षेत्रों की वार्षिक आय 56460 होनी चाहिए|
- एक परिवार मैं 2 लड़कियां के विवाह के लिए यह नाम उठा सकते हैं|
- अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को विभिन्न में जाति प्रमाण पत्र भरना अनिवार्य है|
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना ऑनलाइन आवेदन
- samuhik vivah yojana registration में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें
- इस फोरम को क्लिक करने के बाद दो वर्गों में दिया होगा ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म सामान्य वर्ग अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग आवेदन अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी|
- इस ऑनलाइन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें
- ऑनलाइन भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें|
- इस योजना का प्रिंट आउट ऑनलाइन फॉर्म अपने पास संभाल कर रख सकते हैं|
दोस्तों आपको उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार कि लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं इससे संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जवाब जरुर देंगे| आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं
Sir sadi anudaan side band q kar di gyi plz information
Mjhe online form fill krne ka link ni mil pa rha plz help me
Mujhse sadi karengi agar ha to call me 9616895816
Hard copy ado ke pass de dijiye wahin se online hoge ok
Hathras